पानीपत: विवाहिता ने कराया अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत: विवाहिता ने कराया अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज


पानीपत, 21 मार्च (हि.स.)। जिला के गांव ददलाना की एक महिला ने शुक्रवार काे अपने पति, जेठ, जेठानी और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति शराब पीकर घर आने लगा और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा।

ससुराल के अन्य सदस्य भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। महिला का कहना है कि उसने पुलिस में पहले भी दो बार शिकायत दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब सीएम विंडो पर की गई शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मलिकपुर गांव की रहने वाली सुजाता ने बताया कि उसकी शादी 26 अक्टूबर 2023 को पानीपत जिले के गांव ददलाना निवासी राजीव के साथ हुई थी। उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति का असली चेहरा सामने आ गया।

सुजाता ने बताया कि राजीव आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर आता और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता था। धीरे-धीरे वह गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आया। जब उसने इसका विरोध किया तो ससुराल वाले भी पति का साथ देने लगे और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पति और ससुराल वालों की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर सुजाता ने 28 मार्च 2024 को घरौंडा थाना में शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके बाद जब हालात और ज्यादा बिगड़ गए तो उसने 27 जून 2024 को दोबारा पुलिस में शिकायत दी, लेकिन इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का कहना है कि जब भी उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की तो ससुराल वालों ने कहा कि अगर उसने ज्यादा कोशिश की तो झूठे केस में फंसा देंगे। लगातार धमकियों और प्रताड़ना के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गई थी।

जब पुलिस ने बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, तो विवाहिता ने हरियाणा सरकार की सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर घरौंडा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। जांच अधिकारी सुदर्शन को मामले की जांच सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story