पूर्व सांसद फूलनदेवी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर निषाद समाज ने जताया विरोध

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सांसद फूलनदेवी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर निषाद समाज ने जताया विरोध


जालौन, 17 मार्च (हि.स.)। जालौन में सोमवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन पूर्व सांसद फूलनदेवी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ किया गया था।

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर जालौन के डॉ. आशीष द्विवेदी ने फूलनदेवी के खिलाफ अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के खिलाफ निषाद समाज के लोगों ने दर्जनों की संख्या में डीएम कार्यालय पहुँचकर कड़ा विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की। निषाद समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया। निषाद पार्टी के कार्यकर्ता हरिश्चन्द्र निषाद ने बताया कि सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई है। इसको देखते हुए समाज के लोगों में आक्रोश है। इस तरह की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story