नारनौलः कर्मचारी पूरा समय कार्यालय में रहें मौजूद, लगातार होगा औचक निरीक्षणः विवेक भारती

नारनाैल, 27 मार्च (हि.स.)। सभी अधिकारी तथा कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि नौ से पांच बजे तक कार्यालय में हाजिर रहें। हाजिरी रजिस्टर में अगर कोई भी कालम खाली मिलता है तो संबंधित जिला अधिकारी जिम्मेदार होगा। संबंधित एसडीएम लगातार कार्यालय का औचक निरीक्षण करेंगे। यह निर्देश गुरूवार को उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने लघु सचिवालय में जिला अधिकारिता बोर्ड की बैठक में बोल दिए।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देश अनुसार सभी अधिकारी अपने कार्यालय में स्वच्छता पर पूरा फोकस रखें। पुराना रिकॉर्ड तथा पुराने सामान को नियम अनुसार निपटाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस डिजिटल युग में कार्यालय में और अधिक पारदर्शिता तथा समयबद्धता के लिए जरूरी है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से कार्य करें। अगर किसी विभाग के कर्मचारी प्रशिक्षण लेना चाहें तो डीआईओ से संपर्क करें। डिजिटाइजेशन पर हरियाणा सरकार का विशेष फोकस है।
उन्होंने सीएम विंडो, जन समाधान तथा सोशल मीडिया ट्रैकर पर आने वाली शिकायतों के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डी-प्लान के तहत जिला में हो रहे विकास कार्य की रिपोर्ट देते हुए एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में डी-प्लान का 65 प्रतिशत बजट खर्च हो चुका है। अब जिला हरियाणा में 5वें स्थान पर है।
उपायुक्त ने पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ग्राम सचिवों के साथ साप्ताहिक मीटिंग करें ताकि निचले स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले गर्मी के सीजन को देखते हुए बिजली.पानी के निरंतर सप्लाई होनी चाहिए। विशेषकर स्कूलों तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर पेयजल की किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव तथा नगराधीश मंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला