सिरसा व फतेहाबाद में जल्द खोले जाए डे केयर सेंटर: सांसद सैलजा

सिरसा, 29 मार्च (हि.स.)। सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा व फतेहाबाद जिलों में डे केयर सेंटर जल्द खोलने की मांग की है। सैलजा ने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र घग्घर नदी के प्रदूषित पानी के कारण कैंसर से अधिक प्रभावित हैं।
सांसद सैलजा ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, पंजाब और हरियाणा राज्यों में घग्गर नदी पर एक प्रदूषित खंड पाया जाता है। हरियाणा सरकार ने सूचित किया है कि टोहाना, रतिया, सिरसा, रानियां और ऐलनाबाद क्षेत्र सिरसा और फतेहाबाद जिले के अंतर्गत आते हैं। हरियाणा कैंसर एटलस परियोजना के तहत विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान और अनुसंधान केंद्र (एनसीडीआईआर) पोर्टल पर पंजीकृत कैंसर के मामलों की संख्या यह नहीं बताती है कि सिरसा या फतेहाबाद जिले अन्य जिलों की तुलना में कैंसर से अधिक प्रभावित हैं।
जिला अस्पतालों में कैंसर देखभाल के बुनियादी ढांचे, चिकित्सा कर्मचारियों और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता का आकलन करने के लिए एक व्यापक अंतर विश्लेषण शुरू किया गया है। इस विश्लेषण के आधार पर, मंत्रालय राज्य सरकार के परामर्श से उच्च कैंसर के बोझ और कैंसर देखभाल सेवाओं तक अपर्याप्त पहुंच वाले जिलों में 200 डीसीसीसी स्थापित करने की योजना बना रहा है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि काफी समय से घग्घर नदी का पानी सबसे ज्यादा प्रदूषित है और इस पानी को पीने लायक तो दूर फसलों की सिंचाई के लिए भी अच्छा नहीं माना गया है, फैक्ट्रियों द्वारा नदी में डाले जा रहे केमिकल्स और फसलों पर प्रयोग किए जा रहे अंधाधुंध कीटनाशकों के प्रयोग के चलते ही घग्घर नदी का पानी काफी दूषित हुआ है।
घग्घर बेल्ट में आने वाले गांवों में कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है, केंद्र सरकार कहती है उसके पास कैंसर पीडि़तों के आंकड़े नहीं है, यह कहकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती। सिरसा, फतेहाबाद जिला के गांवों में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है सरकार को इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाना होगा और केंद्र सरकार देश भर में जो डे केयर सेंटर खोलने जा रही है सिरसा और फतेहाबाद जिला में उन्हें जल्द से जल्द खोला जाए ताकि कैंसर पीडि़तों को उपचार और जांच के लिए इधर उधर न भटकना न पड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar