पानीपत में कच्ची शराब पीने से एक की मौत , दूसरा गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में कच्ची शराब पीने से एक की मौत , दूसरा गंभीर


पानीपत, 28 मार्च (हि.स.)। पानीपत के गांव बिजावा में कच्ची शराब पीने से शुक्रवार काे एक मजदूर की मौत हो गई। एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जसवंत पुर गांव का रहने वाला था।

विकास ने बताया कि घटना 27 मार्च की रात को बंटी एक बोतल में कच्ची शराब लेकर आया था जिसके पीने से यह हादसा हुआ । जिसके बाद मामले की सूचना थाना इसराना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के गांव सोहनपुर का रहने वाला बंटी पेप्सी की बोतल में कच्ची शराब लेकर आया था। उसने अपने साथी राजकुमार व विकास के साथ शराब पी। विकास ने सिर्फ एक पेग लिया और चला गया। अगली सुबह विकास ने देखा कि राजकुमार और बंटी एक ही खाट पर अचेत पड़े हैं। उसने दोनों को जगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं हिले। विकास ने तुरंत मकान मालिक को सूचित किया।

मकान मालिक दोनों को एनसी मेडिकल कॉलेज ले गया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। बंटी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि ये सभी मजदूर एक सप्ताह पहले ही काम करने के लिए गांव बिजावा आए थे। पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा बंटी के होश में आने के बाद होगा। तभी आगे की कार्यवाही शुरू होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub