हांसी लघु सचिवालय में हवन से भड़की मधुमक्खियां, कई घायल

WhatsApp Channel Join Now
हांसी लघु सचिवालय में हवन से भड़की मधुमक्खियां, कई घायल


हांसी लघु सचिवालय में हवन से भड़की मधुमक्खियां, कई घायल


हिसार, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी के लघु सचिवालय में हवन यज्ञ

के कारण मधु मक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने लगभग एक दर्जन लोगों

को काट खाया, जिससे वे घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि एक संस्था द्वारा भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में लघु सचिवालय

में सुबह 8 बजे हवन कराया जा रहा था। हवन में एसडीएम राजेश खोथ भी पहुंचे थे। एसडीएम

राजेश खोथ व अन्य ने जब हवन में आहुति डाली तो धुआं निकलने लगा। पास में ही दीवार पर

मधुमक्खी का छत्ता बना हुआ था। धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं। जो भी हवन वाले कमरे

से बाहर निकल रहा था, मधुमक्खियां उन पर हमला कर रही थीं।

कमरे में धुआं होने की वजह से मधुमक्खियां अंदर नहीं आईं। इसलिए एसडीएम राजेश

खोथ बच गए। दूसरे लोगों ने खुद को बचाने के लिए चेहरे पर रूमाल और कपड़े ढक लिए लेकिन

मधुमक्खियों ने उन्हें हाथ और अन्य जगहों पर काट लिया। इसके बाद लोगों ने लघु सचिवालय

के दूसरे कमरों में जाकर और बाहर आकर जान बचाई। मेन गेट की रेलिंग को बंद कर मधुमक्खियों को

रोकने की कोशिश भी की गई। इसके बाद हवन पूरा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story