पश्चिमी यमुना नहर के किनारे पर बनेगा रिवर फ्रंट

WhatsApp Channel Join Now

- पैदल मार्ग एवं पार्क के साथ छठ पूजा घाट भी होगा विकसित

- फतेहाबाद में भवन निर्माण तक डाइट इमारत में चलेगा कॉलेज

- जुलाना में पीपीपी मोड पर मिलेंगी अल्ट्रासाउंड सुविधा

चंडीगढ़, 27 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार यमुनानगर में बाढ़ी-माजरा पुल से पुरानी जगाधरी-सहारनपुर सडक़ तक पश्चिमी यमुना नहर के पश्चिमी किनारे पर छठ पूजा घाट तथा रिवर-फ्रंट विकसित करेगी। रिवर फ्रंट के साथ-साथ पैदल मार्ग एवं पार्क भी विकसित किया जाएगा। रिवर फ्रंट को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने इस प्रोजेक्ट के बजट में भी बढ़ोतरी दी है। पहले आठ करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाना था।

निकाय मंत्री विपुल गोयल ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यमुनानगर विधाायक घनश्याम दास अरोड़ा के सवाल पर बताया कि इस प्रोजेक्ट को अब 12 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार छह महीनों में इस प्रोजेक्ट का शुरू कर देगी। इस पर अरोड़ा ने कहा कि प्रशासनिक सहित सभी प्रकार की स्वीकृतियों में देरी नहीं होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार रिवर फ्रंट को लेकर गंभीर है। इस पर जल्द से जल्द काम शुरू होगा ताकि लोगों को सुिवधाएं दी जा सकें।

फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कॉलेज भवन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कन्या स्कूल की बजाय डाइट भवन में अस्थाई कॉलेज की कक्षाएं लगाने का सुझाव दिया। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने उन्हें सत्र के बाद आमंत्रित करते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक होगी और इस पर फैसला लिया जाएगा। ढांडा ने कॉलेज की बिल्डिंग को लेकर बताया कि सरकार ने सेक्टर-5 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की आठ एकड़ से अधिक भूमि इसके लिए चिह्नित कर ली है। प्राधिकरण अगले तीन साल में भवन का निर्माण करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के सवाल पर बताया कि जुलाना के अस्पताल में पीपीपी मोड पर अल्ट्रासाउंड सुविधा दी जाएगी, इसके लिए टेंडर जारी किया था लेकिन काई बीड नहीं आई। ऐसे में नये सिरे से टेंडर जारी होगा। विनेश फोगाट ने अस्पताल में स्टॉफ की कमी का मुद्दा भी उठाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 561 डॉक्टरों की भर्ती हो चुकी है। जल्द ही उनकी नियुक्ति होगी और खाली पदों को भरा जाएगा। अस्पताल भवन की जर्जर हालात को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर भी रिपोर्ट लेकर कार्रवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub