शिक्षण संस्थाओं की जमीन के कमर्शियल इस्तेमाल पर भिड़े हुड्डा एवं चौटाला
चंडीगढ़, 27 मार्च (हि.स.)। इनेलो ने सदन में सरकार पर शिक्षण संस्थाओं की जमीन का कमर्शियल उपयोग करने का आरोप लगाया। इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर उनके कार्यकाल में सीएलयू के जरिये बड़े घरानों को जमीन बेचने का आरोप लगाया। सीएलयू मुद्दे पर पूर्व सीएम हुड्डा और इनेलो विधायक आपस में टकरा गए। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोक हुई। हुड्डा ने कहा कि बात कहने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देंखे।
शिक्षण संस्थानाओं की जमीन का कर्मशियल उपयोग बारे गुरुवार काे इनेलो द्वारा दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जवाब दिया कि किसी भी शिक्षण संस्थान की जमीन का कर्मशियल उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई ऐसा मामला है तो उसकी विधायक जानकारी दें, ठोस कार्रवाई होगी।
आदित्य देवीलाल चौटाला ने सरकार से जवाब मांगा कि ऐसी क्या नौबत आ गई है कि शिक्षण संस्थान की जमीन को व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जवाब दिया कि समयानुसार नियमों में बदलाव होता है। यदि कहीं नियमों को ताक पर रखकर किसी जमीन को बेचने का मामला है तो उसकी जानकारी मुहैया करवाई जाए।
आदित्य देवीलाल ने आरोप लगाया कि शिक्षण संस्थानों की जमीन पर कर्मशियल प्रतिष्ठान बनाए जा रहे हैं और प्राइवेट बिल्डर वहां पर करोड़ों रुपये फ्लैट बेच रहे हैं। आदित्य ने विदेशियों पर भी गुरुग्राम में जमीन बेचने का आरोप लगाया। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि एचएसवीपी अधिनियम में शैक्षणिक एवं संस्थागत उद्देश्यों के लिए आवंटित की गई साइटों केा आवासीय, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक उपयोग के लिए परिवर्तित करने की अनुमति देने के लिए कोई नीति या प्रावधान नहीं है। हालांकि, बिना बिकी साइटों और अप्रयुक्त क्षेत्रों में अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को सक्षम प्राधिकारी यानी एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक की मंजूरी के अनुरूप उपयोगों के लिए पुन: नियोगित किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा