हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने लिया मेडिकल एक्सपो-2025 में भाग

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने लिया मेडिकल एक्सपो-2025 में भाग


हिसार, 30 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के बीएससी. एमआईटी और बीटेक ईबीएमई के विद्यार्थियों ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में

आयोजित मेडिकल एक्सपो 2025 में भाग लिया। इस एक्सपो में 400 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा

लिया, जिससे छात्रों को मेडिकल इंडस्ट्री के नवीनतम नवाचारों को करीब से समझने का अवसर

मिला।

अलाइड हेल्थ साइंसेज विभाग की इंचार्ज डॉ. अंजू गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार

की विजिट छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान और उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटने में मदद

करती हैं। इस शैक्षणिक यात्रा में डॉ. रोहित बंसल, डॉ. मनजीत सिंह, और डॉ. विकास काजला,

सहायक प्रोफेसर, अलाइड हेल्थ साइंसेज विभाग, छात्रों के साथ रहे। छात्रों ने मेडिकल

इमेजिंग, बायोमेडिकल उपकरणों और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अत्याधुनिक नवाचारों

का अनुभव किया। एक्सपो में उद्योग विशेषज्ञों से बातचीत कर और नवीनतम तकनीकों को देखकर,

छात्रों को इस क्षेत्र में अपने भविष्य को संवारने की प्रेरणा मिली। यह दौरा कक्षा

से परे एक बहुमूल्य शैक्षणिक अनुभव साबित हुआ, जिससे छात्रों को उद्योग की मौजूदा चुनौतियों

और अवसरों को समझने का सुनहरा अवसर मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub