हिसार : लितानी गांव की बॉक्सर यानशिका ने जीता स्वर्ण पदक

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लितानी गांव की बॉक्सर यानशिका ने जीता स्वर्ण पदक


छात्रा की सफलता पर लितानी गांव में खुशी का माहौल

हिसार, 4 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल बॉक्सिंग अकेडमी

रोहतक में हुई सब जूनियर गर्ल्स नेशनल बॉक्सिंग ट्रायल में लितानी गांव की यानशिका

ने स्वर्ण पदक जीत कर गांव व जिले के नाम रोशन किया है। यानशिका की इस सफलता पर गांव

में खुशी का माहौल है।

छात्रा यानशिका इस समय लितानी बॉक्किसंग अकेडमी

में कोच अनिल नैन से प्रशिक्षण ले रही है। कोच अनिल नैन ने शुक्रवार काे बताया कि इस मुकाबले में

यानशिका का फाइनल मुकाबला राजस्थान की बॉक्सर से हुआ। इसमें जीत के बाद वह 17 अप्रैल

से 3 मई तक अमान जॉर्डन में सब जूनियर एशियन चैंपियनशिप में खेलते हुए भारत का प्रतिनिधित्व

करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story