फरीदाबाद : जेवर व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सड़क परियोजना पर बैठक

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : जेवर व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सड़क परियोजना पर बैठक


फरीदाबाद,1 अप्रैल (हि.स.)। शहरी विकास विभाग के सलाहकार डी एस ढेसी की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में जेवर व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और एफएनजी संबंधी सड़क परियोजना पर उपायुक्त विक्रम सिंह और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। शहरी विकास सलाहकार डी एस ढेसी ने बताया कि एफएनजी परियोजना के अनुसार फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम को सीधे कनेक्ट करने के लिए एक सीधी सडक़ बनाई जानी है, जिससे गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद आना-जाना आसान हो जाएगा। वर्तमान समय में अगर कोई फरीदाबाद से नोएडा जाना चाहता है, तो उसे दिल्ली के कालिंदी कुंज से होते हुए नोएडा में प्रवेश करना होता है। इस रूट पर जाम की स्थिति के कारण यात्रा पूरी करने में अधिक समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नदी पर नए पुल को बनाने के मंजूर दे दी गई है। उन्होंने मीटिंग में एफएमडीए सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी विक्रम सिंह के अलावा अन्य आला अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाए नोएडा जाने के लिए मुंबई एक्सप्रेस वे और जेवर एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करना कितना कारगर है। उन्होंने कहा कि एफएनजी की सार्थकता के लिए हर प्रकार की स्टडी व रिपोर्ट का सही आकलन व अध्ययन करना आवश्यक है। इसके लिए ट्रैफिक सर्वे के साथ ही फरीदाबाद मोबिलिटी प्लान की स्टडी जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story