सोनीपत निगम की बैठक में 71.91 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी: मेयर

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत निगम की बैठक में 71.91 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी: मेयर


सोनीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की पहली बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में 71.91 करोड़ रुपये की

लागत से विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता महापौर राजीव

जैन ने की। महापौर राजीव जैन ने बैठक के बाद बताया कि प्रत्येक वार्ड

में समान विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। हालांकि,

सात परियोजनाओं को फिलहाल स्थगित किया गया है, जिन्हें बाद में समीक्षा के बाद समिति

में दोबारा प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, सह आयुक्त

नरेश कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मदान, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद सुरेंद्र

नैय्यर सहित अन्य अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।

स्वीकृत परियोजनाओं में विभिन्न वार्डों में सड़क, जल आपूर्ति,

सीवरेज, सामुदायिक भवन, पार्क, ग्रीन बेल्ट और खेल मैदानों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य

शामिल हैं। इनमें प्रमुख कार्य वार्ड 1: ऋषि कॉलोनी में 9.97 करोड़ रुपये की लागत से

पार्क का निर्माण। वार्ड 2: संत कबीर भवन के कार्य के लिए 68.63 लाख रुपये। वार्ड

3: सेक्टर 14 में बरसाती पानी की लाइन और गलियों की मरम्मत पर 1.65 करोड़ रुपये। वार्ड

4: सेक्टर 15 बिहारी मार्केट में ग्रीन बेल्ट पुनर्निर्माण पर 98.42 लाख रुपये। वार्ड

5: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की गलियों के निर्माण के लिए 83.80 लाख रुपये।

वार्ड 6: रेवली

गांव में पार्क के निर्माण के लिए 2.48 करोड़ रुपये। वार्ड 7: राई गांव में सामुदायिक

भवन और खेल मैदान के लिए 99.40 लाख रुपये। वार्ड 9: गांव राठधना व जगदीशपुर में गलियों

की मरम्मत पर 75.23 लाख रुपये। वार्ड 10: सिद्धार्थ कॉलोनी में हनुमान मंदिर वाली सड़क

पर 1.08 करोड़ रुपये। वार्ड 11: शंभूदयाल डिस्पोजल से गीता भवन तक सीवर लाइन परिवर्तन

पर 2.54 करोड़ रुपये। वार्ड 16: विशाल नगर व ब्रह्म नगर में सीवरेज लाइन परिवर्तन पर

99.40 लाख रुपये। वार्ड 18: सेक्टर 23 में ग्रीन बेल्ट की दीवार व ग्रिल लगाने के लिए

1.58 करोड़ रुपये। वार्ड 19: इंडियन कॉलोनी की गलियों की मरम्मत पर 1.37 करोड़ रुपये।

वार्ड 20: प्रगति नगर व अशोक विहार में गलियों की मरम्मत हेतु 2.64 करोड़ रुपये। इस बैठक में लिए गए निर्णयों से नगर के बुनियादी ढांचे में

सुधार होगा और विभिन्न वार्डों में संतुलित विकास को गति मिलेगी। आगामी बैठक में और

अधिक विकास कार्यों पर चर्चा होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub