सोनीपत में सीसीटीवी, मेयर ने दिए जांच के आदेश

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में सीसीटीवी, मेयर ने दिए जांच के आदेश


-शहर की सुरक्षा के

लिए 194 सीसीटीवी कैमरे लगाए लेकिन चालू हालत में केवल 15 ही

सोनीपत, 29 मार्च (हि.स.)। सोनीपत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन न होने की शिकायतों

पर नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने आयुक्त को नोटिस जारी किया है। उन्होंने जुलाई

2024 से रखरखाव का टेंडर न जारी करने के मामले में जांच के आदेश दिए और दोषी अधिकारियों

के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मेयर ने जवाब तलब करते हुए इस लापरवाही पर नाराजगी जताई।

लघु सचिवालय में कमांड सेंटर का शनिवार को दौरा करने के बाद मेयर ने

पाया कि पिछले एक साल से 10-15 से अधिक कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। कमांड सेंटर में

तैनात पुलिसकर्मियों ने खुलासा किया कि वे हर महीने निगम अधिकारियों को पत्र लिखकर

स्थिति से अवगत कराते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। इस उदासीनता पर मेयर ने कड़ा

रुख अपनाया।

राजीव जैन ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए 194 सीसीटीवी

कैमरे लगाए गए थे, ताकि अपराध होने पर दोषियों की पहचान हो सके। कई मामलों में इन कैमरों

की मदद से सफलता भी मिली। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर

सभी कैमरों की मरम्मत करवाई जाएगी और उन्हें चालू किया जाएगा। मेयर ने आगे बताया कि शहर के अन्य बाजारों और निगम क्षेत्र

के प्रमुख मार्गों पर भी नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। इसके लिए स्थान चिह्नित

कर लिए गए हैं और जल्द ही लागत का अनुमान तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा। इस कदम से

शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का लक्ष्य है। मेयर ने स्पष्ट किया कि नागरिकों

की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub