सेवानिवृत्त शिक्षिका काे साइबर ठगाें ने लगाया 47 लाख का चूना
नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। साइबर ठगों ने 25 मार्च को एक सेवानिवृत्त शिक्षिका के साथ 47 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। ठगों ने बुजुर्ग को उनके बैंक खाते की केवाईसी अपडेट कराने के बहाने झांसे में लेकर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पीड़िता को एपीके फाइल भेजकर उनके मोबाइल का एक्सेस ले लिया। उसके बाद उनके बैंक खाते से रुपये निकाल लिये। मामले की शिकायत मिलने पर दक्षिणी दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता रेणु विश्वनाथ परिवार के साथ ग्रेटर कैलाश दिल्ली में रहती है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह दक्षिणी दिल्ली के एक स्कूल से बतौर प्रधानाध्यापिका से सेवानिवृत्त हैं। 25 मार्च को पीड़िता के मोबाइल पर एक नंबर से मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आपके बैंक खाते की केवाईसी अपडेट नहीं हुई है। जल्द ही खाते की केवाईसी करानी पड़ेगी। यदि केवाईसी नहीं कराई तो खाता बंद हो जाएगा। इसके बाद ठगों ने महिला को व्हाट्सऐप पर एक एपीके फाइल भेजी। इस फाइल के माध्यम से केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा। जैसे ही महिला ने संबंधित फाइल पर अपनी डिटेल डाली तो उनके मोबाइल का एक्सेस ठगों के पास चला गया। फिर ठगों ने उनके खाते से 40 बार में करीब 47 लाख रुपये निकाल लिये। इस दौरान आरोपिताें ने महिला को फोन काॅल पर रखा। ठगी का पता चलने के बाद पीड़िता ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी