बनारस वाले मिश्रा जी पर एक और मुकदमा, करणी सेना ने किया मानहानि का केस

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस वाले मिश्रा जी सपा नेता हरीश मिश्रा पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। करणी सेना ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। हरीश मिश्रा को पुलिस ने कल अस्पताल से ले जाकर अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। हरीश मिश्रा पर सिगरा और लोहता थाने में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। 

सिगरा थाना अंतर्गत काशी विद्यापीठ क्षेत्र में 15-20 लोगों के साथ करणी सेना के समर्थक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी हरीश मिश्रा उर्फ़ बनारस वाले मिश्रा जी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ हत्या के प्रयास, सड़क जाम कर दंगा करने समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने उन्हें शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल से गिरफ्तार किया। इस दौरान सपा नेताओं का तांता लगा रहा।

गिरफ्तार अभियुक्त हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी, पुत्र राधे कृष्ण मिश्रा, निवासी मकान नंबर C 19/59 K, काशी विद्यापीठ थाना सिगरा, वाराणसी हैं। अभियुक्त की उम्र 41 वर्ष है और उनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। हरीश मिश्रा पर कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें सांप्रदायिक उन्माद फैलाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डालने, सार्वजनिक शांति भंग करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

Share this story

News Hub