वाराणसी : थाईलैंड में रजत पदक जीत कर नाम किया रोशन, खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड के मेहंदीगंज स्थित पीएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल की पूर्व छात्रा पूजा पटेल के थाईलैंड में आयोजित किंग बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर 50 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतने पर भव्य स्वागत किया। 

चेयरमैन अमरनाथ पटेल की देखरेख में आयोजित इस समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर दिनेश पटेल ने पूजा को माला पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने पूजा की उपलब्धि को विद्यालय और क्षेत्र दोनों के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि पूजा हमारी विद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं और आज उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश, क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

चेयरमैन अमरनाथ पटेल ने जानकारी दी कि पूजा पटेल ने 7 से 12 अप्रैल तक थाईलैंड में आयोजित किंग बॉक्सिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर भारत के लिए रजत पदक जीता है। इस अवसर पर पूजा के कोच गोपाल बहादुर शाही का भी सम्मान किया गया। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक उत्तम पटेल, प्रिंसिपल कल्पना शर्मा समेत रेखा पटेल, प्रियांशी श्रीवास्तव, अमृता जोशी, वंदना, अर्चना, आकांक्षा, दिनेश, आकाश, संदेश, शुभम और अजीत सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Share this story

News Hub