ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत


रामगढ़, 15 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमारोम गांव में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। मंगलवार को ट्रैक्टर चालक ईंट भट्ठे लौट रहा था। इसी दौरान चामरोम गांव के पास तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बोकारो जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धवइया गांव निवासी कृष्णा महतो के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। घटनास्थल पर जुटी भीड़ और मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग भी रखी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub