वाराणसी में क्यूआर कोड से पहचाने जाएंगे वैध और अवैध निर्माण, अफसरों को होगी सहूलियत
Apr 15, 2025, 12:22 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। शहर में वैध और अवैध निर्माण की पहचान अब क्यूआर कोड से होगी। नोटिस के नीचे क्यूआर कोड अंकित किए जाएंगे। इससे जांच करने जाने वाले अधिकारियों को सहूलियत होगी।
विकास प्राधिकरण की ओर से व्यावसायिक निर्माण कार्यस्थलों से इसकी शुरुआत की है। क्यूआर कोड के जरिये जांच के लिए जाने वाले अधिकारी आसानी से यह पता कर लेंगे कि निर्माण वैध है अथवा अवैध है।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार नोटिस के नीचे क्यूआर कोड अंकित किया जाएगा। इससे निर्माणकर्ताओं को भी सहूलियत होगी। साथ ही वीडीए के जांच अधिकारियों को भी जांच करने में सहूलियत होगी।