हथियार-हिंसा से नहीं, शांति और विकास ही ला सकता है बदलाव : अमित शाह

WhatsApp Channel Join Now
हथियार-हिंसा से नहीं, शांति और विकास ही ला सकता है बदलाव : अमित शाह


नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को मिली सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।

गृहमंत्री शाह ने एक्स पोस्ट में कहा कि नक्सलवाद पर एक और प्रहार। हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story

News Hub