वाराणसी : रोजा इफ्तार में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारे और सौहार्द का दिया संदेश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अलईपुरा में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अधिवक्ता सैय्यद असद के नेतृत्व में रोज़ा इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाराणसी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए इसे आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने वाला बताया।

समाज में एकता और सद्भाव का संदेश
विकास सिंह ने कहा, "रमजान का यह पवित्र महीना हमें धैर्य, सहनशीलता और आपसी प्रेम का संदेश देता है। इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और सद्भाव मजबूत होता है। युवा कांग्रेस हमेशा समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहती है।" उन्होंने सफल आयोजन के लिए सैय्यद असद और उनकी टीम को बधाई दी।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला सचिव अमन रजा, अधिवक्ता जुनैद जाफ़री, शशिकांत मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, पंकज उपाध्याय, सुनील मिश्रा और आदित्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से इफ्तार किया और रमजान के इस पावन अवसर पर आपसी प्रेम और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

Share this story

News Hub