वाराणसी : बिजली विभाग के एसडीओ और जेई निलंबित, करंट से संविदाकर्मी की मौत का मामला 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्वांचल डिस्कॉम के निदेशक शंभू कुमार ने मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) राकेश अग्रहरी और अवर अभियंता (जेई) हिमांशु शेखर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ठठरा उपकेंद्र के बरईपुर वितरण खंड में एक संविदाकर्मी के करंट की चपेट में आने के मामले में की गई है।

संविदाकर्मी राजीव रंजन पाठक लाइन मरम्मत के दौरान करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच में सामने आया कि मरम्मत कार्य के दौरान शटडाउन लेने और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए दोनों अधिकारियों को विद्युत वितरण मंडल चंदौली के अधीक्षण अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

डिस्कॉम के निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) आरके जैन ने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में मरम्मत कार्य के दौरान शटडाउन लेने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Share this story

News Hub