रायपुर : मारपीट के विरोध में सफाई कर्मी हड़ताल पर, एकत्र नहीं हुआ कचरा

रायपुर : मारपीट के विरोध में सफाई कर्मी हड़ताल पर, एकत्र नहीं हुआ कचरा
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : मारपीट के विरोध में सफाई कर्मी हड़ताल पर, एकत्र नहीं हुआ कचरा


रायपुर, 22 मई (हि.स.)। गुढ़ियारी में सफाई कर्मी के साथ मंगलवार को हुई मारपीट के आरोपित को अब तक गिरफ्तार न किये जाने के विरोध में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली रामकी कंपनी के सभी सफाई मित्र बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके आज शहर में कचरा कहीं से एकत्र नहीं हो सका।

गुढ़ियारी में सफाई कर्मी से मारपीट के आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये जाने के विरोध में कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल कर दी। मंगलवार को मारपीट की घटना पर थाने में शिकायत भी की गई थी, मगर कार्रवाई नहीं होने से आज सभी ने काम बंद कर दिया है। अचानक हड़ताल से निगम कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाया है। सभी हड़ताली कर्मचारी दलदल सिवनी कलेक्शन प्वाइंट में एकत्रित हो गए। गाड़ियां वहीं पार्क कर दिया है। पुलिस ने मामला कल ही दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपित के फरार होने से पकड़ा नहीं जा सका है। मोहित मोनू साहू नाम के युवक ने आसकरण कोसले नाम के सफाई मित्र के साथ मारपीट की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub