पंचमी काे शंखनी-डंकनी की महाआरती कर घाट का किया जाएगा उद्धघाटन

WhatsApp Channel Join Now
पंचमी काे शंखनी-डंकनी की महाआरती कर घाट का किया जाएगा उद्धघाटन


दंतेवाड़ा, 4 अक्टूबर (हि.स.)। दंतेश्वरी मंदिर के सामने शंखनी-डंकनी नदी के किनारे घाट

बनकर तैयार हो गया है। अब यहां काशी और हरिद्वार की गंगा आरती की तर्ज पर

शंखनी-डंकनी की आरती इस नवरात्र की पंचमी की शाम महाआरती का

आयोजन कर घाट का उद्धघाटन किया जाएगा। मंदिर के प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि कुछ दिन पहले टेंपल कमेटी की

बैठक हुई थी, जिसमें आरती करने के लिए प्रस्ताव रखा

गया था। कहा गया था कि ऐसा करने से इससे लोग जुड़ेंगे, तथा जिले को नई पहचान भी मिलेगी, इस पर सभी सदस्यों ने सहमति दी थी।

फिलहाल पंचमी के दिन महाआरती का आयोजन कर

इसकी शुरुआत की जा रही है। वहीं नवरात्र के बाद फिर से टेंपल कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद इस बैठक में आरती किस-किस दिन

होनी है इसके लिए निर्णय लेंगे। हालांकि कुछ ने कहा था कि यह परंपरा यहां की नहीं

है। इसलिए पहली मीटिंग में हर दिन आरती करने का निर्णय नहीं लिया जा सका।

पुजारी हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि इस

आरती को शंखनी-डंकनी आरती नाम दिया गया है। आरती भी लिखी जा चुकी है। पहले

दंतेश्वरी माता की आरती होगी, उसके बाद

शंखनी-डंकनी आरती होगी। जब आरती होगी तो पुजारियों के साथ जिले के लोग भी इसमें

हिस्सा लेकर आरती कर सकेंगे। यह पहली बार नई

पहल की जा रही है। पुजारी का कहना है कि यदि बैठक में सभी की सहमति बनी तो सप्ताह

में हर मंगलवार को आरती करना निर्धारित किया जा सकता है, ताकि भारी संख्या में लोग

इस आरती में शामिल हो सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

×
ग्वालियर में आज होगा शास्त्रीय संगीत का शीर्षस्थ महोत्सव “तानसेन समारोह” का भव्य आगाज
News Hub