मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

WhatsApp Channel Join Now


भाेपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। आधुनिक भारत के सृजन शिल्पी, प्रखर स्वतंत्रता सेनानी और 'भारत रत्न' से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज रविवार काे पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल काे पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किए है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा

स्वतंत्र भारत को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री, भारत रत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

विविधता को ताकत बनाते हुए आपने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया, साथ ही संवैधानिक ढांचे को मजबूत बनाने में प्रत्येक नागरिक के योगदान को रेखांकित किया। आपका समर्पण सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story