बाइक सवारों ने छात्र पर किया हमला, ग्रामीणों के विरोध के बाद भागे हमलावर

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव स्थित रिंग रोड पर शनिवार शाम एक इंटरमीडिएट छात्र पर तीन बाइक सवारों ने हमला कर दिया। छात्र की चीख-पुकार सुनकर रिंग रोड से गुजर रहे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध और उन्हें दौड़ाने पर हमलावर अपनी बाइक मौके पर छोड़कर पास के खेतों की ओर भाग निकले।

हरपुर गांव निवासी 17 वर्षीय शुभम कुमार स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था, तभी तीन बाइक सवारों ने उसे जबरन रोक लिया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसका विरोध करते हुए हमलावरों को दौड़ाया। इसके बाद हमलावर अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों द्वारा छोड़ी गई बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इधर घायल छात्र शुभम कुमार ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसका इलाज नजदीकी निजी अस्पताल में कराया गया। पुलिस अब बाइक के जरिये हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story