मधुमक्खी पालन सह तिलहन फसल का जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
मधुमक्खी पालन सह तिलहन फसल का जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न


भागलपुर, 27 मार्च (हि.स.)। बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा मधुमक्खी पालन सह तिलहन फसल को लेकर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गया।

इस कार्यशाला को आत्मा भागलपुर द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यशाला में तकरीबन 250 किसानों ने हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण में बेहतर मधुमक्खी पालन और तिलहन फसल के उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए प्रकाश डाला गया। आज के युवा मधुमक्खी पालन तिलहन का पैदावार कर अपने व्यवसाय को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के निर्देशक आत्मा के अलावा दर्जनों किसान मौजूद थे। वहीं आत्मा के उपनिदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस मधुमक्खी पालन सह तिलहन फसल कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य आज किस बेहतर तरीके से इसका उत्पादन बढ़े और इसका लाभ किसानों लें। समापन सत्र में सभी 250 प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणर्थियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story

News Hub