चेन की छिनतई करने वाला एवं चोरी का आभूषण खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
चेन की छिनतई करने वाला एवं चोरी का आभूषण खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार


भागलपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत चेन की छिनतई करने वाला एवं चोरी का आभूषण खरीदने वाला दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को विधि व्यवस्था डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने दी।

डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। बीते 03 मार्च को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चेन छिनतई की घटना हुई थी। इस संबंध में कोतवाली थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत की गई थी। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर गुरुवार को को चेन की छिनतई करने वाले एवं उसके निशानदेही पर आभूषण दूकानदार (जिसके पास चेन को बेचा गया था) दोनों व्यक्तियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।चेन इस दौरान चेन गलाकर बनाये गये स्वर्ण आभूषण और घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल दो मोबाईल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मो० फैजान उर्फ पितल और सागर कुमार शामिल है। मो फैजान उर्फ पितल का आपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी दल में अरूण कुमार थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना, कृष्णनंदन कुमार सिंह थानाध्यक्ष जोगसर थाना, शैलेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना और सशस्त्र बल शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story

News Hub