ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
नालंदा, 29 मार्च (हि.स.)। जिले में रहुई थाना क्षेत्र के पीलर संख्या-17 के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान रहुई थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश यादव के रूप में की गयी है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि प्रतिदिन सुबह वह मजदूरी करने बिहारशरीफ जाते थे। शनिवार को भी सुबह मजदूरी करने घर से गये थे। ज्योंही 17 नबंर पीलर के समीप रेल ट्रैक पार कर रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आ गये । जिससे बुरी तरह कट गये और तत्काल उनकी मौत घटना स्थलपर ही हो गयी। घटना की सूचना बिहारशरीफ रेल धार पुलिस को दी जो मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे