जिलाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण


फारबिसगंज/अररिया , 21 मार्च (हि.स.)।फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार ने विभिन्न वार्डों और अस्पताल में प्रदत्त सुविधाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अनिल कुमार के साथ फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे और बीडीओ संजय कुमार मौजूद रहे।
जिलाधिकारी अनिल कुमार ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों,पैथोलॉजी केन्द्र सहित आउटडोर में मरीजों की सुविधा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया और उसे जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर से ही सिविल सर्जन डॉ के.के.कश्यप से बातचीत की और नवजात शिशु और मां के इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के एमएनसीयू को शीघ्र शुरू करवाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट शुरू किए जाने का मुख्य उद्देश्य नवजात मृत्यु दर को कम करने और शिशुओं का गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान किया जाना है। वही, जिलाधिकारी ने बताया कि एमएनसीयू एक विशेष देखभाल वाला सेंटर होगा,जहां गंभीर बीमारियों से ग्रसित नवजात शिशुओं को उनकी माता के साथ रखकर इलाज किया जाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar