राम नवमी पर रक्सौल में निकली भव्य शोभायात्रा

WhatsApp Channel Join Now
राम नवमी पर रक्सौल में निकली भव्य शोभायात्रा


राम नवमी पर रक्सौल में निकली भव्य शोभायात्रा


-जय श्रीराम' के नारों से गूंजता रहा शहर

पूर्वी चंपारण 6 अप्रैल (हि.स.)।

रामनवमी के पावन अवसर पर भारत-नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल में भव्य और ऐतिहासिक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम भक्तों ने हिस्सा लिया।

हाथों में भगवा ध्वज थामे रामभक्तो ने जय श्रीराम के नारों के साथ पूरे नगर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। शोभायात्रा हजारी मल हाई स्कूल से आरंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से कोइरिया टोला, नहर चौक, कौड़िहार चौक, ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड से गुजरती हुई पूरे नगर का भ्रमण किया। यात्रा के दौरान भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों और झांकी के माध्यम से भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।

शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित,एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा स्वयं मौके पर मौजूद रहतर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते दिखे।इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल, महिला सुरक्षाकर्मी, और सिविल डिफेंस की टीमों को चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखे।

नगरवासियों और दुकानदारों ने शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा और पेयजल सेवा के माध्यम से किया। राम नवमी के इस भव्य आयोजन ने रक्सौल वासियो को न केवल धार्मिक भावना को बल दिया, बल्कि सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सौहार्द का भी अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story