जख्मी की मौत के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
जख्मी की मौत के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


सहरसा, 29 मार्च (हि.स.)।

जिले में सलखुआ थाना के गोरदह-कबैया मुसहरी में पुराना भूमि विवाद को लेकर गत गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में जख्मी राजेन्द्र सदा (60) की मौत इलाज के दौरान हो जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर पांच नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उपरोक्त जानकारी बख्तियारपुर थाना में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने दी। पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसमें एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर मु. शूजाउद्दीन, सलखुआ थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सहित अन्य पुलिस बल को शामिल किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल राजकुमार सादा, संजय सादा, तेजो सादा, बुधन सादा, राजो सादा को गिरफ्तार कर लिया गया।एसडीपीओ श्री ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपितों से आवश्यक पूछताछ के उपरांत शनिवार को सहरसा न्यायालय भेजते हुए अग्रतार कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story

News Hub