नाले में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 2 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां अल सुबह एक नवजात शिशु का शव गंदे नाले में पड़ा हुआ मिला। नवजात का शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस नवजात शिशु के माता-पिता की तलाश करने में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गंदे नाले में नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। नाले में नवजात का शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया है कि शव मासूम बच्ची का है।

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. भानु प्रताप शाक्य ने बताया कि 108 एंबुलेंस से भगवानपुर से एक नवजात शिशु के शव को लेकर अस्पताल पहुंची, जिसके माता-पिता का भी कोई अता पता नहीं है। उन्होंने बताया कि नवजात का शव कीचड़ में सना हुआ है। शव बच्ची का है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही नवजात की मौत का पता चल सकेगा।

----

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub