फिल्म 'सिकंदर' की कमाई में तीसरे दिन गिरावट, सिर्फ 19.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन

WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'सिकंदर' की कमाई में तीसरे दिन गिरावट, सिर्फ 19.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन


सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सिकंदर' पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म ने पहले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितना उसे करना चाहिए था। अब 'सिकंदर' की तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

सलमान खान की 'सिकंदर' ने अपने ओपनिंग डे यानी 30 मार्च को कुल 26 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा सलमान की फिल्म ने सोमवार का टेस्ट भी पास कर लिया। दूसरे दिन फिल्म ने कुल 29 करोड़ की कमाई की। हालांकि, तीसरे दिन मंगलवार को फिल्म की कमाई में 32.76 प्रतिशत की भारी गिरावट आई। सैनिलक की रिपोर्ट के अनुसार भाईजान की फिल्म ने तीसरे दिन सिर्फ 19.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

इसके साथ ही 'सिकंदर' का पहले 3 दिन का कलेक्शन 74.5 करोड़ हो गया है। फिल्म अभी तक अपना मूल बजट भी नहीं वसूल पाई है। इसके अलावा सलमान की फिल्म पर विक्की कौशल का 'प्रभाव' हावी हो गया है। विक्की की फिल्म ने कम स्क्रीन होने के बावजूद पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व कमाई की थी। इसलिए ऐसी अफवाहें हैं कि सलमान का जादू बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चला। इसके अलावा नेटिजेन्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट, एडिटिंग और निर्देशन को लेकर एक्स-पोस्ट शेयर कर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

सलमान खान की 'सिकंदर' 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। फिल्म अभी भी अपने मूल बजट से काफी दूर है, इसने 3 दिनों में केवल 74.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। सिकंदर में सलमान खान, रश्मिका, दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, किशोर और संजय कपूर अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story

News Hub