दो बार राष्ट्रपति से सम्मानित 105 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा को आईजीएमएस में कराया गया भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
दो बार राष्ट्रपति से सम्मानित 105 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा को आईजीएमएस में कराया गया भर्ती


अररिया 06 अप्रैल (हि.स.)।

दो बार राष्ट्रपति से सम्मानित 105 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा की तबियत में सुधार नहीं होने पर रविवार को पटना आईजीएमस में भर्ती कराया गया।आईजीएमएस के डॉक्टरों से जिला प्रशासन संपर्क में हैं। मामले में स्वतंत्रता सेनानी के परिजन संजय कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई।

सूचना पर जिला प्रशासन के निर्देश पर फारबिसगंज से मेडिकल की टीम बघुआ गांव पहुंच कर इलाज शुरू की। इलाज के बाद शर्मा अपने को स्वस्थ महसूस कर ही रहे थे कि शुक्रवार को अचानक फिर तबियत बिगड़ गयी। जहां उन्हें एंबुलेंस से पहले फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल और फिर स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मगर तबीयत में सुधार नहीं होने पर डीएमसीएच के बाद रविवार को आईजीएमएस में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि कई दिनों से खाना नहीं खा रहे हैं और पाइप के माध्यम से भी लिक्विड देने का प्रयास किया, मगर सफल नहीं हुआ।किडनी में परेशानी के साथ उनका यूरिक एसिड काफी बढ़ गया है और कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है।

उल्लेखनीय हो कि फारबिसगंज के बघुआ गांव के स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा दो बार राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी के हाथों सम्मानित हो चुके हैं। दो वर्ष पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगंज में बुलाकर शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी एवं उनसे आशीर्वाद लिए थे । इधर स्वतंत्रता सेनानी की तबीयत खराब होने की खबर पर परिजन एवं ग्रामीण संजय कुमार, राकेश कुमार, अजय सिंह, सियाराम सिंह, श्रीनिवास सिंह, दिलीप मुखिया, प्रभु मंगल, भूलना पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग स्वतंत्रता सेनानी के आवास पर जमे हुए हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story