30 मार्च से चैत्र नवरात्री,वसंत नवरात्र, कलश स्थापन : पंडित तरुण झा

WhatsApp Channel Join Now
30 मार्च से चैत्र नवरात्री,वसंत नवरात्र, कलश स्थापन : पंडित तरुण झा


सहरसा, 27 मार्च (हि.स.)।

कोशी क्षेत्र के चर्चित ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान डॉ रहमान चौक के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार 30 मार्च से चैत्र नवरात्री,वसंत नवरात्र, कलश स्थापन,प्रारम्भ होगा। वही इस नवरात्री के मध्य में सूर्यदेव की आराधना 1अप्रैल को चैती छठ का नहायखाय, 02 अप्रैल को खरना,03 अप्रैल को सायंकालीन अर्घ्य एवं 04 अप्रैल को प्रातः कालीन अर्घ्य होगा, एवं 05 अप्रैल को महारात्रि निशा पूजा महाअष्ट्मी व्रत,सन्धि पूजा,दीक्षा ग्रहण एवं 06 अप्रैल को महानवमी त्रिशूलनी पूजा, हनुमान जी का ध्वजा दान, दीक्षा ग्रहण एवं श्रीरामनवमी होगा और 07 अप्रैल को विजयादशमी,देवी विसर्जन,जयंतीधारण, मनाया जायेगा।वहीं सभी लोग माँ भगवती की आराधना कर एवं दुर्गा पाठ कर माँ की कृपा प्राप्त करेंगे!

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story

News Hub