दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला में 90 लोगों को दो पाली में प्रशिक्षण आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला में 90 लोगों को दो पाली में प्रशिक्षण आयोजित


दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला में 90 लोगों को दो पाली में प्रशिक्षण आयोजित


सहरसा,07 नवंबर (हि.स.)। सैनिक चिकित्सा और सैनिक चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सदस्य सचिव सदर अस्पताल मुकुल कुमार की अध्यक्षता में को-कोविड सभा भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ।

इस अवसर पर सीनियर प्रोग्राम लीडर ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत 90 लोगों को दो पाली में प्रशिक्षित किया गया।बिहार सरकार की मिशन क्वालिटी के अंतर्गत चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अस्पताल परिसर में बेहतर माहौल बनाना, कर्मचारियों के बीच आपस में सहयोगात्मक भावना बनाए रखना, कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा करना, मरीज और स्वास्थ्य कर्मी के बीच सेवा भाव का संबंध स्थापित करना, व्यक्तिगत व्यवहार में परिवर्तन लाना, जिस कठिन कामों को आसानी से प्राप्त किया जा सके।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सिविल सर्जन मुकुल कुमार,क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार, जिला सामुदायिक प्रबंधक राहुल कुमार, जिला अस्पताल प्रबंधक सिंपी कुमारी, पीरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम लीडर विभूति चंद्र युगल, क्षेत्रीय प्रोग्राम लीडर संदीप कुमार, प्रशिक्षक अवधेश कुमार मिश्रा, अमरेश कुमार एवं प्रोग्राम लीडर धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षण में सदर अस्पताल के डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल अकेडमी सफाई कर्मी एवं सुरक्षा गार्ड शामिल थे। पिरामल के गांधी फेलोज प्रियंका ठाकुर, सूरज कुमार,तरुण सेन, सौरभ काली, अमित कुमार, आशीष कुमार, रीता कुमारी, मनीषा कुमारी, अनुराग सिंह, नम्रता कुमारी एवं मोहम्मद अशफाक ने कार्यशाला में सराहनीय योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub