रामनगर में सिक्योरिटी गार्ड का मिला शव, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस

वाराणसी। रामनगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास खाली पड़ी काशी राज परिवार की जमीन पर झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने जांच की तो मृतक की शिनाख्त कराई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी समेत परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए।
मृतक की शिनाख्त श्याम जी पटेल (निवासी फत्तेपुर, चंदौली) के रूप में हुई, जो रामनगर साहित्य नाका मोड़ स्थित एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्याम जी पटेल बीते एक सप्ताह से स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे, इससे पहले वे जिवनाथपुर में भी नौकरी करते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम ने पर मृतक की पत्नी मीरा देवी मौके पर पहुंचीं और रो-रोकर बेहाल हो गईं। उनके साथ आईं महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन मीरा देवी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थीं।
डीसीपी ने बताया कि शव के पास खून बिखरा हुआ था। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया हो। क्लॉटिंग के कारण उनकी मौत हुई हो सकती है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।