डिवाइडर से मोटरसाइकिल टकराई, एक पीएसी जवान की मौत, दूसरा घायल

WhatsApp Channel Join Now
डिवाइडर से मोटरसाइकिल टकराई, एक पीएसी जवान की मौत, दूसरा घायल


फतेहपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले में गुरुवार को सरकारी काम से खागा तहसील जा रहे पीएसी जवान की मोटरसाइकिल नेशनल हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई। पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रतापगढ़ के निवासी सचिन पांडेय व उसका मित्र सुरेंद्र सिंह राठौर फतेहपुर जिले में 12वीं पीएसी बटालियन में तैनात थे। आज दोनों बाइक से खागा तहसील विभागीय काम से गए थे। कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित उमरा भोगलपुर मोड के पास पहुंचे जैसे ही पहुंचे तेज़ रफ़्तार में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी हरदो पहुंचाया। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सक ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल सुरेंद्र की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी।

थानाध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच करने के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story

News Hub