सिरसा: आमजन की शिकायतों का हो जल्द समाधान:नायब सैनी

सिरसा, 3 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में आईं शिकायतों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने उपमंडल डबवाली में समाधान शिविर में आईं शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो शिकायतें लंबित हैं, उनका जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में अधिकारी मौजूद रहना सुनिश्चित करें। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान डबवाली से हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, भाजपा नेता विजय वधवा, सतीश जग्गा ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष सुझाव रखे।
उधर, लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने 11 जन समस्याएं सुनीं और उपस्थित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar