Varanasi Weather : मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, दिन में तीखी धूप, रात में सिहरन, जानिये आगे के मौसम का हाल

वाराणसी। मार्च की विदाई के बाद मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दिन में तीखी धूप बेहाल कर रही है। वहीं रात में तापमान गिरने से सिहरन महसूस हो रही है। विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। उसके बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा। इस बार औसत से अधिक गर्मी पड़ने के आसार हैं।
सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस सप्ताह मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
2 अप्रैल तक तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी। वहीं तीन अप्रैल को तापमान में मामूली गिरावट आएगी। 4 अप्रैल से तापमान फिर से बढ़ने लगेगा। मौसम में उतार-चढ़ाव सेहत को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।