नांदेड़ जिले में ट्रैक्टर कुएं में गिरा, आठ महिला मजदूरों की मौत, तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
नांदेड़ जिले में ट्रैक्टर कुएं में गिरा, आठ महिला मजदूरों की मौत, तीन घायल


मुंबई, 04 अप्रैल (हि.स.)। नांदेड़ जिले में स्थित अलेगांव शिवरा में शुक्रवार को सुबह मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर अचानक कुएं में गिर गया, जिससे आठ महिला मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गए हैंं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नांदेड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर रही है।

राजस्व विभाग के सूत्रों के अनुसार हिंगोली जिले के वासमत तहसील के गुंज निवासी मजदूर आज सुबह नांदेड़ जिले के अलेगांव शिवरा में दगडू शिंदे के खेत में हल्दी काटने का काम करने ट्रैक्टर से जा रहे थे। अलेगांव शिवरा में पहुंचते ही अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर कुएं में गिर गया। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नांदेड़ पुलिस गांव वालों के साथ मौके पर पहुंची और पंप लगाकर कुएं का पानी निकाला जा रहा है। इस घटना में ताराबाई जाधव, धारुप्ता जाधव, मीना राउत, ज्योति सरोदे, चौथराबाई पारधे, सरसपति भुरद, सिमरन कांबले और एक अन्य की मौत हो गई है।

इसके अलावा पुरुभाबाई कांबले, पार्वती बुरड और सतवाजी जाधव को बचा लिया गया है और तीनों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story