झज्जर में भाभी से अवैध संबंध के शक में पहलवान की हत्या, आराेपित गिरफ्तार

झज्जर, 4 मार्च (हि.स.)। जिले के गांव मांडोठी में शुक्रवार को कुएं में पहलवान का शव मिलने से सनसनी मच गई। आठ दिन से लापता
पहलवान की हत्या कर शव को पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अवैध संबंध के शक में हत्या की गई।
बहादुरगढ़ पुलिस जिला के गांव मांडोठी में राकेश उर्फ घुघू पहलवान 27 मार्च से लापता था। परिजनों ने 29 मार्च को उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए संदेह के आधार पर देवेंद्र उर्फ सोनू को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। शुक्रवार को पहलवान का शव एक ऐसे कुएं से बरामद किया, जिसका पानी अरसे से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। इसके बाद आसौदा थाना पुलिस ने देवेंद्र उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने अवैध संबंध के शक में राकेश की हत्या की और शव को छुपाने के इरादे से गले में पत्थर बांधकर कुएं में डाल दिया।
आसौदा थाना पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर कुएं से शव बरामद किया और उसे नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे मृतक के भाभी से कथित अवैध संबंध का शक बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज