गुलाबी मीनाकारी की तेजी से बढ़ रही मांग, वाराणसी से विदेशों तक पहुंच रहे खास गिफ्ट आइटम

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जानी जाती है, लेकिन इसके साथ ही गुलाबी मीनाकारी भी यहां की पहचान बन चुकी है। यह एक पारंपरिक कला है, जिसमें सोने, चांदी, हीरे और मोतियों से बेहद खूबसूरत डिजाइन तैयार किए जाते हैं। इस कला की मांग न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है। खासतौर पर शादी के सीजन में गुलाबी मीनाकारी से बने गिफ्ट आइटम्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है।

शादी सीजन में गुलाबी मीनाकारी के गिफ्ट की डिमांड

गुलाबी मीनाकारी से जुड़ी कारीगरी दशकों से वाराणसी में की जा रही है। इस कला के अनुभवी कारीगर कुंज बिहारी के अनुसार, इस बार शादी के सीजन के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिले हैं। इतना ही नहीं, विदेशों में भी इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। खासतौर पर मेक्सिको और कैलिफोर्निया से लोगों ने अपनी शादियों के लिए गुलाबी मीनाकारी से बने गिफ्ट आइटम मंगवाए हैं।

45 लाख रुपये के ऑर्डर मिले

गुलाबी मीनाकारी से बने फोटो फ्रेम और अन्य गिफ्ट आइटम्स की भारी मांग देखी जा रही है। इस बार कुल 5000 फोटो फ्रेम के ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कीमत प्रति पीस 5000 रुपये है। वहीं, 5000 हाथी मॉडल के लिए भी ऑर्डर आए हैं, जिनकी कीमत प्रति पीस 4000 रुपये है। इन सभी आइटम्स को चांदी की मदद से तैयार किया गया है। बीते तीन महीनों में कुल 45 लाख रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिनमें से कई ऑर्डर पहले ही डिलीवर किए जा चुके हैं, जबकि बाकी की डिलीवरी प्रक्रिया जारी है।

त्योहारों और खास आयोजनों में भी बढ़ रही मांग

गुलाबी मीनाकारी के ये खूबसूरत गिफ्ट आइटम सिर्फ शादी समारोह तक सीमित नहीं हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, देव दीपावली, नववर्ष और अन्य त्योहारों के दौरान भी इनकी मांग काफी बढ़ जाती है। वाराणसी आने वाले पर्यटक भी इस अनोखी कला के मॉडल्स को खरीदना पसंद करते हैं। अब शादी के सीजन में भी गुलाबी मीनाकारी से बने आइटम्स को लोग उपहार के रूप में देने लगे हैं, जिससे इस पारंपरिक कला को और अधिक पहचान मिल रही है।
 

Share this story

News Hub