कज्जाकपुरा में चला बुलडोजर, नगर निगम ने ध्वस्त कराई दीवार

वाराणसी। नगर निगम आदमपुर जोन के कज्जाकपुरा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमित दीवारों का ध्वस्तीकरण कराया गया। ईपीसी मोड के तहत प्रस्तावित यूनिटी मॉल के निर्माण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दीवारें गिराई गईं। नगर निगम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
नगर निगम द्वारा पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए चार बार नोटिस जारी किया था, जिसके बाद अधिकांश अतिक्रमित व्यक्तियों ने अपने सामान सहित अतिक्रमण हटा लिया था। हालांकि, कुछ दीवारें अब भी खड़ी थीं, जिन्हें निगम द्वारा आज गिराकर मलवा हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम के अनुसार, इस प्रस्तावित स्थल पर शासन द्वारा यूनिटी मॉल निर्माण की योजना बनाई गई है। इसके लिए भूमि को स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त किया जाना आवश्यक था। साथ ही, सफाई कर्मियों द्वारा बनाई गई अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को भी हटाया गया।