बीजू जनता दल वक्फ का विरोध नहीं करेगी
Apr 3, 2025, 21:18 IST
WhatsApp Channel
Join Now

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ संशोधन को लेकर नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल राज्यसभा में विपक्ष के साथ विधेयक का विरोध नहीं करेगी। विधेयक के विरोध के बाद राज्यसभा में पार्टी ने अपने सांसदों से स्वेच्छा से मत देने की बात कही है।
पार्टी नेता सस्मित पात्रा ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने हमारे सदस्यों को राज्यसभा में न्याय, सद्भाव और सभी समुदायों के अधिकारों के सर्वोत्तम हित में अपने विवेक का प्रयोग करते हुए बिल पर किस पक्ष में मतदान करना है इसकी जिम्मेदारी दी है। इस मुद्दे पर पार्टी कोई व्हिप नहीं दे रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा