आवारा पशु-पक्षियों की सुरक्षा के लिए नगर निगम की पहल

WhatsApp Channel Join Now
आवारा पशु-पक्षियों की सुरक्षा के लिए नगर निगम की पहल


-नगर निगम ने मुख्यालय के बाहर रखवाए मिट्टी के बर्तन-शहर के 5 इलाकों में सौ से ज्यादा स्थानों पर की जाएगी व्यवस्था

प्रयागराज, 03 अप्रैल (हि.स.)। भीषण गर्मी के मद्देनजर नगर निगम ने आवारा पशु-पक्षियों के लिए एक सराहनीय पहल की है। इसके तहत सिविल लाइंस स्थित नगर निगम मुख्यालय के चारों ओर गुरुवार को मिट्टी के बर्तन रखवाए गए। ताकि बेजुबान पशुओं और पक्षियों को साफ पानी पीने के लिए मिल सके।

अधिकारियों के मुताबिक, इसी तरह के मिट्टी के पानी से भरे बर्तन सौ से ज्यादा स्थानों पर रखवाए जाएंगे। नगर निगम द्वारा की गई इस पहल के तहत, सिविल लाइंस, ओल्ड कटरा, करेली सहित शहर के पांच प्रमुख इलाकों में पानी की व्यवस्था की जाएगी। इन स्थानों पर प्रत्येक जगह 20-25 वाटर पॉट्स लगाए जाएंगे, जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों में पशु और पक्षी आसानी से पानी पी सकें। यह पहल न केवल पशु-पक्षियों के लिए बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। नगर निगम की टीम द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि इन वाटर पॉट्स को प्रतिदिन सुबह और शाम रिफिल किया जाएगा, ताकि जल की निरंतर उपलब्धता बनी रहे।

नगर निगम के पशुपालन अधिकारी डॉ. बिजय अमृत राज ने बताया कि, गर्मी के इस मौसम में न केवल इंसान बल्कि बेजुबान पशु-पक्षियों को भी पानी की आवश्यकता होती है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इन जानवरों और पक्षियों को पानी की कोई कमी न हो और वे इस गर्मी के मौसम को सहजता से पार कर सकें। इसके अलावा भी हम आवारा और पालतू पशुओं के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story

News Hub