जल जीवन मिशन के चीफ इंजीनियर ने सीएम को नहीं दी जानकारी, मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार

बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनकी गुणवत्ता की जांच अवश्य कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के चीफ इंजीनियर से मुख्यमंत्री ने घरों में पेयजल कनेक्शन की विस्तृत जानकारी मांगी। हालांकि, चीफ इंजीनियर इस विषय पर स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ रहे। इस पर सीएम योगी ने फटकार लगाते हुए उन्हें निर्देश दिया कि भविष्य में वे संपूर्ण जानकारी और ठोस कार्ययोजना के साथ बैठक में शामिल हों, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read - जलमिनार निर्माण को लेकर दो गुटों में बंटे लोग
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में सभी लंबित परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि गांवों में स्वच्छ पेयजल की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से किए जाएं, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।