10 खिलाड़ी वाली चीन की टीम विश्व कप क्वालीफायर में सऊदी अरब से हारी

WhatsApp Channel Join Now
10 खिलाड़ी वाली चीन की टीम विश्व कप क्वालीफायर में सऊदी अरब से हारी


रियाद, 21 मार्च (हि.स.)। फीफा 2026 विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में चीन को गुरुवार को सऊदी अरब के खिलाफ 1-0 की संकीर्ण हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह एशियाई ज़ोन के ग्रुप C में तालिका के निचले पायदान पर बनी हुई है।

मुकाबले का निर्णायक क्षण दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में आया, जब सऊदी अरब के मिडफील्डर सलेम अल दौसारी ने पास से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। यह गोल तब हुआ जब चीनी गोलकीपर वांग दालेई ने पहले एक तेज़ शॉट को रोकने की कोशिश की, लेकिन रीबाउंड पर अल दौसारी ने मौका भुनाया।

चीन की मुश्किलें पहले हाफ के अंत में तब बढ़ गईं, जब लिन लिआंगमिंग को सऊदी डिफेंडर हसन कदीश के चेहरे पर खतरनाक किक मारने के कारण रेड कार्ड दिखाया गया। इस घटना के बाद खेल को लंबी देर तक रोका गया, क्योंकि कदीश को इलाज के लिए मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा।

भले ही सऊदी अरब ने मुकाबले में ज्यादा समय तक गेंद अपने पास रखी, लेकिन वह अपने मौकों को भुना नहीं सकी। पहले हाफ में फैसल अल घामदी के एक गोल को वीएआर हैंडबॉल के चलते अमान्य कर दिया, जिससे मेजबानों की निराशा और बढ़ गई।

सात मैचों के बाद चीन सिर्फ छह अंकों के साथ ग्रुप सी में सबसे नीचे बनी हुई है। अब उसका अगला मुकाबला मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा, जहां वह अपने प्रदर्शन में सुधार की कोशिश करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub