कांस्टेबल संजीव कुमार को वीरता पदक की सिफारिश करेगा पुलिस विभाग

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 28 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल संजीव कुमार के नाम की सिफारिश पुलिस वीरता पदक (पीएमजी) के लिए करने का फैसला किया है, जो राष्ट्र और उसके नागरिकों की रक्षा में असाधारण साहस के कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है।

चुनौतीपूर्ण स्थिति के दौरान संजीव कुमार द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों ने न केवल संभावित नुकसान को रोका, बल्कि बहादुरी और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों का प्रदर्शन करते हुए सार्वजनिक सुरक्षा भी सुनिश्चित की।

पीएमजी के लिए उनके नाम पर विचार करने का प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश पुलिस की वीरतापूर्ण कार्यों को मान्यता देने और सम्मानित करने की प्रतिबद्धता दर्शाता है। विभाग इस वीरता पदक पर आगामी विचार के लिए गृह मंत्रालय को औपचारिक रूप से सिफारिश प्रस्तुत करेगा। हिमाचल पुलिस अपने कर्मियों के बलिदान को स्वीकारने और उन्हें सम्मानित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है। पुरस्कार सिफारिश के बारे में आगामी जानकारी नियत समय में साझा की जाएगी।

गाैरतलब है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हाेली के दिन हुए जानलेवा हमले में उनके सुरक्षा कर्मी कांस्टेबल संजीव कुमार घायल हाे गए थे, उन्हें दाे गाेलियां लगी थी जबिक बंबर ठाकुर काे भी गाेलियां लगी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story

News Hub