तीन साल से फरार भगोड़े को कठुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
तीन साल से फरार भगोड़े को कठुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार


कठुआ 12 अप्रैल (हि.स.)। भगोड़े अपराधियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया जो लगभग 03 साल पहले पुलिस स्टेशन बिलावर में दर्ज एक मामले में वांछित था।

एसडीपीओ बिलावर नीरज पडियार की देखरेख में एसएचओ बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बिलावर की एक पुलिस टीम ने भगोड़े सैफ दीन उर्फ सैफ अली पुत्र हशम दीन उर्फ गामा निवासी मामून केंट तहसील और जिला पठानकोट मौजूदा समय वडाला खुर्द जिला अमृतसर राज्य पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जोकि पुलिस थाना बिलावर में दर्ज एफआईआर संख्या 22/2023 यूएस 376/366 आईपीसी में अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। वहीं जेएमआईसी बिलावर द्वारा उसके खिलाफ धारा 512 सीआरपीसी के तहत वारंट जारी किया गया। उक्त आरोपी अपराध करने के बाद से ही गिरफ्तारी से बच रहा था। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे न्यायिक निर्णय के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story

News Hub